INDIAMIX
Voice of Democracy

बैतूल : कांग्रेस नेताओं ने बैतूल में शूटिंग कर रहीं कंगना का किया विरोध, गृह मंत्री ने बढ़ाई सुरक्षा

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक कंगना किसान विरोधी बयानों के लिए माफी नहीं मांगतीं, तब तक उन्हें शूटिंग नहीं करने दी जाएगी

बैतूल : कांग्रेस नेताओं ने बैतूल में शूटिंग कर रहीं कंगना का किया विरोध, गृह मंत्री ने बढ़ाई सुरक्षा

बैतूल IMN : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं। किसान आंदोलन का विरोध करने और आंदोलतरत किसानों को आतंकवादी कहने के कारण कंगना देशभर के किसानों के निशाने पर हैं। कंगना इन दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं। जिले के कांग्रेस नेताओं ने अभिनेत्री का विरोध करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक कंगना अपने किसान विरोधी बयानों के लिए माफी नहीं मांगतीं, तब तक उन्हें यहां शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने इस बाबत तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैतूल के एसपी को कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कंगना को भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। गृहमंत्री ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चिचोली (बैतूल) के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है। बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार उनके साथ है। मैं कमलनाथ जी से कहूंगा कि वो अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं। शांति भंग करने की कांग्रेस की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कंगना को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।’

वहीं धमकी मिलने के बाद कंगना ने ट्वीट करके कहा, ‘मुझे नेतागीरी में कोई इंटरेस्ट नहीं है, मगर लगता है कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी।’ गौरतलब है कि कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से किसान आंदोलन को लेकर किए गए अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में हैं। ट्विटर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के कारण ट्विटर ने उनके कई ट्वीट्स हटा दिए थे, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर छोड़ने की धमकी भी दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.