देवास जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शतक पार, आज कोरोना की आयी 18 पॉजिटिव रिपोर्ट, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 114 हुई
देवास इंडियामिक्स न्यूज़ किल कोरोना अभियान के तहत हो रही सेंपलिंग के माध्यम से अब कोरोना के केसेस को गांव-गांव घर-घर जाकर जांच की जा रही है। आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 18 पेशेंट पॉजिटिव आये हैं। जिसमे से 9 मरीज हाटपिपल्या के ही निवासी हैं और 7 पॉजिटिव देवास शहर के हैं। 1 पॉजिटिव कन्नौद से तथा एक मरीज सोनकच्छ के सिक्खड़ी से है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 114 पॉजिटिव मरीज जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में उपचाररत हैं।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
(आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक (विगत 24 घंटे में ) विवरण संख्या )
1 – आज लिये गये सैम्पल 175
2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 316
3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 18
4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 298
5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्यु संख्या 0
6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 16285
7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 15533
8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 368
9 -आज दिनांक तक प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 13639
10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 12
11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 244
12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या 114
13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0
14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 136
15 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त यरिपोर्ट आना शेष संख्या’ 752
16 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्यु संख्या 10
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी
1 पताः-91 इन्डस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
2 पताः-98 इन्डस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
3 पताः-91 इन्डस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 21 वर्ष
4 पताः-91 इन्डस्ट्रीयल एरीया, देवास पुरूष ,उम्र 30 वर्ष
5 पताः-सर्वोदय नगर, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
6 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 45 वर्ष
7 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
8 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 55 वर्ष
9 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 20 वर्ष
10 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
11 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
12 पताः-हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 22 वर्ष
13 पताः हाटपिपल्या,बागली, देवास पुरूष ,उम्र 13 वर्ष
14 पताः हाटपिपल्या,बागली, देवास महिला ,उम्र 75 वर्ष
15 पताः-मुखर्जी नगर, देवास पुरूष ,उम्र 53 वर्ष
16 पताः-कन्नोद, देवास पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
17 पताः-सिक्खेडी,सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 44 वर्ष
18 पताः-गायत्री विहार, देवास पुरूष ,उम्र 71 वर्ष