चिटफंड कंपनी जी एन गोल्ड ,जी एन डेरिज एवं जी लाईफ इंडिया ग्रुप द्वारा देवास जिले के 35 हजार निवेशकों से लगभग 80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ चिटफंड कंपनी जी एन गोल्ड ,जी एन डेरिज एवं जी लाईफ इंडिया ग्रुप द्वारा देवास जिले के 35 हजार निवेशकों से लगभग 80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी जिसकी धनवापसी के लिए कलेक्टर मोहोदय द्वारा कंपनी की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को धनवापसी का कहा था ।
जिसको आज 4 वर्ष हो चुके है । विशेष न्यायालय देवास द्वारा मध्यप्रदेश के निक्षेपको के संरक्षण अधिकार अधिनियम में सक्षम अधिकारी देवास कलेक्टर को संपत्ति नीलामी के आदेश दिनाँक 21 दिसम्बर 2016 को ही जारी कर दिए गए थे । जिसकी नीलामी आज दिनाँक तक नही हो सकी जिले के जिम्मेदार अधिकारी व राजनेता भी गरीब निवेशकों की धनवापसी पर ध्यान नही दे रहे जिससे निवेशकों में शासन व राजनेताओ पर आक्रोश की स्थिति बनी हुई जिसका परिणाम अभी होने वाले हाटपिपल्या के उपचुनाव में देखने को मिलेगा 15 हजार परिवार हाटपिपल्या विधानसभा के ही है।
जो चिफण्ड कम्पनी में अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई लगा चुके। मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनी का व्यवसाय 2003 में भाजपा सरकार के बाद ही फैला है । आज इतना समय बीत जाने के बाद भी हजारों निवेशक न्याय की आस लगाए बैठे हैं । उन सभी की खून पसीने की कमाई जो चिटफंड कंपनियां हड़प कर गई आखिर उन्हें कब मिल पाएगी यह निश्चित रूप से ही शासन प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है इंडियामिक्स न्यूज़ हर उस निवेशक की आवाज बनकर मजबूती से खड़ा है जिनको इन तथाकथित चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटा गया है ।