देवास पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेनी देसावतु का हुआ पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन ट्रांसफर हो गया है।
देवास इंडियामिक्स न्यूज़ भोपाल से ट्रांसफर होकर आये श्री शिवदयाल होंगे देवास के नए पुलिस अधीक्षक ।
कांग्रेस शासनकाल में देवास पुलिस अधीक्षक बनकर आई कृष्णावेनी देसावतु के बारे में भाजपा सरकार आते ही अटकलों का दौर जारी था। कि वे जल्द ही स्थानांतरित कर दी जाएगी ।
गृह विभाग के आदेश में उन्हें स्थानांतरित कर अब पीटीएस उज्जैन पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है ।
2012 बैच के आईपीएस श्री शिवदयाल जो कि सेनानी 7 वी वाहिनी विसबल बल भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब देवास के नए पुलिस अधीक्षक होंगे ।