इंदौर में लॉकडाउन तोड़ने वाले आरोपी के समर्थन में सड़क पर उतरी भीड़, पुलिस पर फेंके पत्थर

इलाके के लोग उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सड़क पर उतर गए और पुलिस के विरोध में जुलूस निकालने लगे. पुलिस ने इन लोगों से घरों में जाने की अपील की लेकिन भीड़ ने पुलिस की बात नहीं सुनी.

इलाके के लोग उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सड़क पर उतर गए और पुलिस के विरोध में जुलूस निकालने लगे. पुलिस ने इन लोगों से घरों में जाने की अपील की लेकिन भीड़ ने पुलिस की बात नहीं सुनी.

इंदौर में लॉकडाउन तोड़ने वाले आरोपी के समर्थन में सड़क पर उतरी भीड़, पुलिस पर फेंके पत्थर

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर एक बार फिर पथराव हुआ है. शहर के रावजी बाजार इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. इसी के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और थाने का घेराव कर दिया. जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश तो उस पर पत्थर फेंके गए.

इस घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. आपको बता दें कि इंदौर का रावजी बाजार कोरोना कंटेनमेंट जोन है. बीते दिनों इस इलाके के कब्रिस्तान में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एक शख्स के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. 

इलाके के लोग उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सड़क पर उतर गए और पुलिस के विरोध में जुलूस निकालने लगे. पुलिस ने इन लोगों से घरों में जाने की अपील की लेकिन भीड़ ने पुलिस की बात नहीं सुनी.

भीड़ को खदेड़ने के लिए जब पुलिस ने बल प्रयोग किया तो कुछ शरारती लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. आपको बता दें कि इससे पहले इंदौर के टाटपट्टी बाखल एरिया में कोरोना टेस्ट के लिए संदिग्धों के सैंपल लेने पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here