INDIAMIX
Voice of Democracy

झाबुआ : प्रधान आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर काकनवानी थाना की घटना, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है

झाबुआ : प्रधान आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

झाबुआ IMN, मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के काकनवानी पुलिस थाने में तैनात 50 वर्षीय एक प्रधान आरक्षक ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर काकनवानी थाना में सुबह करीब 7.15 बजे हुई। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक ने थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी।

 
इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश भंवर ने बताया कि मृतक प्रधान आरक्षक सैफुद्दीन कुरैशी ने काकनवानी पुलिस थाने में शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह बडनगर का रहने वाला था और इस थाने में मालखाना का प्रभारी था।

भंवर ने कहा कि वह पिछले साल 17 सितंबर से इस थाने में तैनात था और उच्च रक्त चाप की बीमारी से पीड़ित था। उन्होंने बताया कि कुरैशी प्राय: उज्जैन में इलाज के लिए आते-जाते रहता था। चार दिन पूर्व ही जांच कराकर आया था। उन्होंने कहा कि आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भंवर ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा। भंवर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एम. एस. गवली काकनवानी थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.