30.7 C
Ratlām

मध्यप्रदेश : 10 दिन से सर्वर ठप्प/ बेरोज़गारी बना मज़ाक, कोई जिम्मेदार नहीं, कहाँ है शिवराज मामा?

युवाओ का MP पुलिस व MPPSC का फॉर्म अटका पड़ा, आख़री तारीख 30 जनवरी व 10 फरवरी 2020, भगवान भरोसे व्यवस्था, पंजीयन ना होने से युवाओं में आक्रोश

मध्यप्रदेश : 10 दिन से सर्वर ठप्प/ बेरोज़गारी बना मज़ाक, कोई जिम्मेदार नहीं, कहाँ है शिवराज मामा?

मध्यप्रदेश/IMMN, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी शिक्षित  बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार पंजीकरण की वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। मध्यप्रदेश के कोई भी डिग्री ,डिप्लोमा वाले शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कर सकते है और किसी भी सरकारी नौकरी में पहला दस्तावेज ही रोजगार पंजीयन है।

ऐसे में उन छात्रों की फ़ज़ीहत हो चुकी है जिनका यह पंजीयन नहीं हुआ है क्योकि रोजगार पंजीयन का सर्वर ठप्प हो चुका है पिछले 10 दिनों से यह दिक्कत आ रही है। इस मामले में युवा ट्वीट तक कर चुके हैं। खासी मशक्कत उन बेरोजगार युवाओं की है जिनका MP पुलिस व MPPSC का फॉर्म अटका पड़ा है जिसकी आख़री तारीख 30 जनवरी व 10 फरवरी 2021 है।

मामले में खास बात यह है कि कम्युनिकेशन गेप व कम प्रचार से रोजगार पंजीयन की समस्या सुन सके व इनमें सुधार कर सके ऐसा जिम्मेवार अधिकारी जिले में कौन है यह भी अभी तक युवाओं को नहीं पता।
रोजगार पंजीयन प्रणाली ऑनलाइन है मगर इसके जिले के कार्यालय अब तक युवाओं से ओझल है ऊपर से दिये गए सहायता नम्बर केवल ट्रिंग ट्रिंग ही कर रहे है उन पर हेल्लो की आवाज़ तक नही सुनाई दे रही। ऐसे में वेकैंसी के 5 से 10 दिन बाकी है। जिन छात्रों का फॉर्म नहीं भरा जाता है उनके लिए यह सिस्टम बेहूदा साबित होगा व बेरोजगार युवा के साथ एक छलावा व मज़ाक बन जायेगा।

अब देखना यह है कि शिवराज मामा के राज में यह व्यवस्था कब सुचारू होगी साथ ही हर जिले में इस व्यस्था का एक जिम्मेदार शासन नियुक्त कर उन्है युवाओं के बीच भेजता है या नहीं?

एक बेरोजगार युवा ने बताई परेशानी:-

मध्यप्रदेश : 10 दिन से सर्वर ठप्प/ बेरोज़गारी बना मज़ाक, कोई जिम्मेदार नहीं, कहाँ है शिवराज मामा?

10 दिन हो गए हैं एमपी रोजगार पंजीयन की वेबसाइट काम नहीं कर रही है और कई प्रयासों के बाद रात दिन कोशिश करने के बाद भी कोई नंबर से जवाब मिल रहा है और ना किसी ईमेल का जवाब मिल रहा है रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश दिन-रात की जा रही है पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है और बताया जा रहा है वेबसाइट पर कि आप पहले से रजिस्टर है फिर जब लोगिन करने की कोशिश की जाती है तो इनवेलिड यूजर नेम और पासवर्ड बताया जाता है और पासवर्ड को रिसेट करने की कोशिश की जाती है तो फोन पर ओटीपी आता है पर वेबसाइट पर ओटीपी डालने की कोई जगह नहीं दिखाई देती है।
10 दिन से हम सब छात्र कोशिश कर रहे हैं कि हमारा रजिस्ट्रेशन हो जाए पर हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है अगर हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं होता है तो हम छात्र मध्य प्रदेश की जितनी भी परीक्षाएं होती है पुलिस और लोक सेवा के लिए एलिजिबल नहीं है बिना रोजगार पंजीयन के किसी भी परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा जा सकता।

(इण्डियामिक्स ने भी इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी से प्रश्न करना चाहा मगर जिले में अनुप्लब्धता रही)

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news