33.7 C
Ratlām

मंदसौर : अपराधी अमजद लाला की महिला मित्र के घर पर चला बुलडोजर

अमजद लाला का सहयोग करने वाली वैशाली चौहान के घर पर सरकारी बुल्डोजर चला

अमजद लाला,

इंडियामिक्स/मंदसौर जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी है। अब अपराधियों का सहयोग करने वाले भी जिला प्रशासन कार्रवाई की जा रही है। इसकी शुरुआत वैशाली चौहान से हुई, जिस पर अमजद लाला का फरारी के दौरान सहयोग करने का आरोप है। राजस्व अमले ने पुलिस बल के साथ उसके मंदसौर के एक काॅलोनी में बने मकान पर पहुंचकर अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया।

अभी तक अपराधियों को सजा दिलाने तक पुलिस का काम सीमित था, लेकिन अब पुलिस अपराधियों के अवैध कब्जों का भी पता लगा रही है और उन पर सरकारी जेसीबी चला रही है। अब अपराधियों का सहयोग करने वालों की भी अवैध संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। इस बार अमजद लाला का सहयोग करने वाली वैशाली चौहान के घर पर सरकारी बुल्डोजर चला। कोतवाली और वायडी नगर पुलिस के साथ राजस्व का अमला नवकार गोल्ड स्थित वैशाली के घर पहुंचा। यहां अनुमति से ज्यादा निर्माण कराया गया था। जिसकी नपती कर सरकारी जेसीबी से उसे तोड़ा गया।

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अपराधियों के सहयोगियों की भी सूची तैयार की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन सीतामऊ थाना प्रभारी अमित सोनी पर हमला करने वाले अमजद लाला को विगत दिनों पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में वैशाली का नाम भी सामने आया था। जिसने फरारी के दौरान उसका सहयोग किया था।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news