19.9 C
Ratlām

मप्र: राज्य में अदिवासियों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेस निकालेगी यात्रा

आदिवासियों के विरुद्ध बढतें अत्याचारों एवं सीधी तथा इंदौर की घटनों के बीच आदिवासियों के मन में भाजपा के खिलाफ पनपे रोष का लाभ लेने के लिए कांग्रेसी निकालेगी – “आदिवासी स्वाभिमान यात्रा”

मप्र: राज्य में अदिवासियों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेस निकालेगी यात्रा
मप्र: राज्य में अदिवासियों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेस निकालेगी यात्रा 2

भोपाल: पिछले कुछ दिनों से राज्य में आदिवासी समाज जनों के खिलाफ अत्याचार की ख़बरें देखने को मिली जिनमे से सीधी और इंदौर की खबर प्रदेश-देश के मिडिया में छाई रही। हालाँकि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्त्व वाली भाजपा सरकार ने इन मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए इन्हें सँभालने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी इनके कारण आदिवासी समाज के एक वर्ग के बीच भाजपा सरकार को लेकर गुस्सा है, इसी गुस्से का लाभ उठाने और इसे अपने वोट में बदलने तथा इनके विरुद्ध रोष प्रकट करने के लिए कांग्रेस ‘आसिवासी स्वाभिमान यात्रा” निकालने जा रही है।

19 जुलाई को सीधी से शुरू होने वाली यह यात्रा 20 दिन चलेगी और 6 अगस्त को जोबट में समाप्त होगी, यात्रा में एक दिन ’30’ जुलाई को हाल्ट होगा। युवक कांग्रेस में नेतृत्त्व में निकलने वाली इस यात्रा की अगुआई युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष राजू टेकाम के द्वारा की जायेगी। कांग्रेस का कहना है की कांग्रेस यह यात्रा प्रदेशकी शिवराज सरकार के राज में आदिवासियों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के विरोध में निकाल रही है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा राज्य में पेसा कानून को कमजोर कर रही है, जिसका भी विरोध किया जायेगा और इस विषय पर जनता को जागृत किया जायेगा। यह यात्रा 17 जिलों की 36 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।

यह है यात्रा का कार्यक्रम –

19 जुलाई सीधी और धोहनी
20 जुलाई शहडोल जिले की व्यवहारी और उमरिया जिले के मानपुर
21 जुलाई शहडोल जिले की जयसिंह नगर और जैतपुर
22 जुलाई अनूपपुर, पुष्पराजगढ़
23 जुलाई डिंडोरी, शाहपुर
24 जुलाई निवास और मंडला
25 जुलाई बिछिया और बेहर
26 जुलाई परसवाड़ा और बरघाट
27 जुलाई लखनादौन ,अमरवाड़ा
28 जुलाई जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी
​​​​​​​ 29 जुलाई भैंसदेही, टिमरनी

30 जुलाई को यात्रा का हाल्ट होगा

31 जुलाई को खंडवा के हरसूद और पंधाना
​​​​​​​ 1 अगस्त को नेपानगर, भीकनगांव
2 अगस्त भगवानपुरा, सेंधवा
​​​​​​​ 3 अगस्त पानसेमल, बड़वानी
​​​​​​​ 4 अगस्त कुक्षी और मनावर​​​​​​​
​​​​​​​ 5 अगस्त धरमपुरी और गंधवानी
6 अगस्त जोबट में यात्रा समाप्त होगे

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news