कोरोना काल में ड्यूटी पर तैनात 450 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर मास्क सेनेटाइजर एवं ORS वितरित करेंगी ABVP, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने की सराहना
रतलाम/इंडियामिक्स : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम इकाई द्वारा नयी पहल की शुरुआत की गयी। जिसमें शहर में जगह-जगह नाको, गली-मोहल्लों, अस्पतालों एवं अन्य जगह जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनको मास्क, सेनेटाइजर एवं ORS, इलेक्ट्रोकाइंड वितरित किये जाना शुरू किया गया है।
अभियान की शुरुआत रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी की स्क्रीनिंग कर उन्हें मास्क सेनीटाइजर एवं ओआरएस का इलेक्ट्रोकाइंड भेंट कर की। विद्यार्थी परिषद की इस अनूठी पहल को देखकर एसपी गौरव तिवारी काफी खुश हुए एवं उन्होंने कहा कि एक ओर सभी लोग पुलिस प्रशासन पर अभी उंगलियां उठा रहे हैं और दूसरी और विद्यार्थी परिषद के द्वारा ये श्रेष्ठ कार्य करके हमारा एवं हमारे पुलिसकर्मियों का उत्साह और अधिक बढ़ाएगी।
प्रदेश सहमंत्री सुरभि रावल ने बताया की अभी विगत कुछ दिनों से हमारा गांव-गांव मैं कोरोना मुक्त अभियान चल रहा था। इसके तहत हम सभी ग्राम वासियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां वितरित कर रहे थे इसी क्रम में ग्रामीण अभियान के बाद नगर में हमारे इस अभियान के तहत हम रतलाम नगर में तैनात, जनता की सुरक्षा मैं दिन रात लगे लगभग 450 पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को मास्क सैनेटाइजर एवं ORS का घोल वितरित कर उनकी स्क्रीनिंग करेंगे।
जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर ने बताया कि हमने हमारे इस अभियान की शुरुआत 23 मई रविवार से माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी जी को मास्क , सैनेटाइजर भेंट कर उनकी स्क्रीनिंग कर अभियान का शुभारंभ किया। तत्पश्चात हमने नगर के विभिन्न नाको जैसे सालाखेड़ी चौकी ,खाचरोद नाका जावरा फाटक ,सेजावता फंटा, बंझली बाईपास, मेडिकल कॉलेज ,अलकापुरी चौराहा ,राम मंदिर चौराहा, करमदी पुलिस लाइन ,बाजना बस स्टैंड, बरोट माता मंदिर आदि स्थानों पर जाकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कर मास्क सैनिटाइजर वितरित किये जाएंगे। इस अभियान में हमारे 5 से 10 कार्यकर्ताओं की लगभग पांच टोलियां कार्य कर रही हैं।
इस दौरान जिला सहसंयोजक अनुज पोरवाल उपस्थित रहे।