INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख की अवैध शराब की नष्ट

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हुई कार्रवाई में अब तक 28 प्रकरण दर्ज होते हुए 30 आरोपियो पर हुई कार्रवाही

रतलाम : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख की अवैध शराब की नष्ट

रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ रतलाम कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद से जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत हो चुकी है जिसके बाद से अब तक रतलाम पुलिस ने लगातार कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की मुस्तेदी के साथ काम करने से शराब माफियाओं के हौसले पस्त हो चुके हैं वहीं पुलिस कप्तान गौरव तिवारी के निर्देशन में कार्रवाई लगातार जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम पुलिस ने अपने अवैध शराब के ख़िलाफ़ अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान बीते दो दिनों में अवैध शराब से जुड़े करीब 28 प्रकरण दर्ज किये व 30 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस कार्यवाही के दौरान आरोपियों के ठिकानो से करीब 543 लीटर शराब जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख (1,50,000/-) रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने कार्यवाही के साथ शराब बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले महुवे को भारी मात्रा में जब्त कर नष्ट किया।

अवैध शराब पर रोक लगाए जाने के लिए पुलिस और जिला आबकारी विभाग के साथ समन्वय किया गया। साथ ही साथ सम्पूर्ण जिले के थाना स्तर पर प्रत्येक गांव में थाना प्रभारी, ग्राम सरपंच, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की समिति का गठन किया गया है, जो ग्राम स्तर पर अन्य स्थानों पर अवैध शराब की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी जिससे अवैध शराब पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.