19.9 C
Ratlām

रतलाम : गुर्जर समाज का ज्ञापन, भूमि की अवैध ख़रीद-फ़रोख़्त पर लगे अंकुश

समाज में नहीं हो पा रहे ट्रस्ट के चुनाव, हो रही फ़र्ज़ी तरीके से भूमि की खरीद फ़रोख़्त एवं बैंक खातों से लेन-देन, हाइकोर्ट के स्टे के बाद भी कार्रवाई ना होने से नाराज़ समाजजन

रतलाम : गुर्जर समाज का ज्ञापन, भूमि की अवैध ख़रीद-फ़रोख़्त पर लगे अंकुश

रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ गुर्जर समाज रतलाम की ओर से आज दोपहर में नवीन कलेक्टर ऑफिस पर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें गुर्जर समाज की प्रमुख माँग नयागांव राजगढ़ स्थित देवरा देवनारायण कॉलोनी की रिक्त पड़ी भूमि की अवैध ख़रीद फ़रोख़्त को रोकना व समाज के देवरा देवनारायण धर्मराज ट्रस्ट के विधिवत चुनाव कराए जाने की है।

रतलाम : गुर्जर समाज का ज्ञापन, भूमि की अवैध ख़रीद-फ़रोख़्त पर लगे अंकुश

समाज के ज्ञापन में बताया गया की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश भी चुनाव कराने के पक्ष में आ चुके है जिसे अभी तक संज्ञान में नहीं लिया गया है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन है की इस मामले में जाँच की जाये व जाँच होने तक ट्रस्ट के बैंक खातों को सील किया जाए व जमीन की खरीदी बिक्री पर भी रोक लगाई जावे।

ज्ञापन के समय समाज के रामचन्द्र डोई, ओमप्रकाश धभाई, देवेंद्र गुर्जर, मुरलीधर गुर्जर, मोनू गुर्जर, जयदीप गुर्जर, सौरभ गुर्जर, अशोक गुर्जर, देव पोसवाल, अजय गुर्जर आदि समाज के युवा वर्ग उपस्थित थे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news