INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : समय परिवर्तन हेतु दूध विक्रेता मिले कलेक्टर से, ई-पास की नहीं आवश्यकता

दूध वितरण के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए समय में परिवर्तन के लिए दूध विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला

रतलाम : समय परिवर्तन हेतु दूध विक्रेता मिले कलेक्टर से, ई-पास की नहीं आवश्यकता
आज कलेक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

रतलाम/इंडियामिक्स : प्रशासन द्वारा दूध वितरण करने के लिए निर्धारित किए गए समय में परिवर्तन करने के लिए दूध विक्रेताओं एक प्रतिनिधि मंडल आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम से मिला।
जानकारी देते हुए दुग्ध विक्रेता संघ के मुरलीधर गुर्जर ने बताया की प्रशासन की ओर से प्रातः 6:00 से 9:00 एवं शाम 4:00 से 7:00 बजे तक दूध वितरण करने का समय तय किया है । किन्तु दूध विक्रेताओं को दूध वितरण करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उक्त समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:00 से 10:00 एवं शाम 5:30 से 8:30 का किया जावे जिससे दूध वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे ।

इस प्रमुख मांग को लेकर उक्त निवेदन को लेकर दूध विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिला और मंडल के सदस्यों ने बताया कि शाम को 4:00 बजे तापमान बहुत ज्यादा रहता है एवं गांव से ही दूध वितरण की व्यवस्था 5:00 बजे बाद रहती है एवं दूध वितरण के आवागमन के लिए समय बहुत ज्यादा लगता है इसलिए प्रशासन की ओर से तय किए गए समय को परिवर्तन किया जावे । दूध विक्रेताओं की मांग को सुनकर जिलाधीश द्वारा उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। वहीं शहर में 22 मई से लागू ई-पास की व्यवस्था दुग्ध विक्रेताओ के लिए रहेगी या नहीं इस पर कलेक्टर महोदय ने कहा की फिलहाल दुग्ध विक्रेताओ को पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है। नियमो का पालन करते हुए वह तय समय मे दुग्ध वितरण करे।

दूध वितरण के समय में परिवर्तन को लेकर कलेक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य – मुरलीधर गुर्जर ,बालाराम पटेल ,ओमवीर सिंह चाहर , एवं अन्य सदय मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.