30.9 C
Ratlām

रतलाम : जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सांगोद के तत्वाधान में ग्राम हरथली में वार्षिक बैठक रखी

संरक्षक  विजय पाटीदार द्वारा प्रकाश डाला गया संस्थान सन 2012 से शुरू हुई थी उस वक्त संस्था में केवल 7 लोग थे

रतलाम : जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सांगोद के तत्वाधान में ग्राम हरथली में वार्षिक बैठक रखी

रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सांगोद के तत्वाधान में ग्राम हरथली में वार्षिक  बैठक रखी  जिसमें सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना संयोजक संजय जी सोमरवाल द्वारा तथा मां सरस्वती की वंदना प्रभु लाल जी पाटीदार द्वारा की गई उसके पश्चात समिति के अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा सचिव महेश पाटीदार एवं सदस्य मोहन पाटीदार द्वारा मां जगदंबा का महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत किया गया ।

इसके बाद संस्था का परिचय व उसकी मूल भूमिका पर संरक्षक  विजय पाटीदार द्वारा प्रकाश डाला गया संस्थान सन 2012 से शुरू हुई थी उस वक्त संस्था में केवल 7 लोग थे उनमें सर्वप्रथम डॉ प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा श्री स्वर्गीय पारस जी पाटीदार द्वारा इसकी नींव रखी गई थी सन 2012 से इस संस्थान ने आकार लेना शुरू किया पहले संस्था का कोई नाम नहीं था उसके बाद संस्था ने अपना नाम रखा तथा कई गतिविधियां की संस्था ने कई उतार-चढ़ाव को पार करते हुए सन् 2015 के बाद समिति में नए फूल खिलने लगे और कोषाध्यक्ष गणपत पाटीदार सहसचिव मनोज पाटीदार अन्य भाई समिति से जुड़े और तथा ग्राम बिरमावल से सुनील जी पाटीदार सत्यनारायण जी पाटीदार एवं अन्य संस्था में जुड़े इन सबका श्रेय श्री पारस जी पाटीदार को जाता है ।

रतलाम : जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सांगोद के तत्वाधान में ग्राम हरथली में वार्षिक बैठक रखी

संस्था को अच्छे से चलाने के बाद श्री पारस जी पाटीदार ने माता रानी के श्री चरणों में स्थान ले लिया तथा समिति ने सन 2019-2020 में अपना पूर्ण नाम  व संस्था का पंजीयन हासिल किया और जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सांगोद के रूप में  2020 में समिति ने कुछ बड़े कार्यों को पूर्ण किया जिसमें रक्तदान शिविर के अंतर्गत 31 यूनिट रक्त  रक्तदान किया गया तथा गौ सेवा वृक्षारोपण पीएम राहत कोष सीएम राहत कोष में दान एवं तथा वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई  मास्क का वितरण किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों को सिखाया गया तथा कोरोना से बचाव के तरीके तथा बीमारी को कैसे रोका जाए इसकी भी संस्था ने लोगों को जानकारी प्रदान कि कई सेवा कार्य कर के अपने लक्ष्य की ओर आगे  बढ़ते गए आज समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के जन्म दिवस को भी मनाया गया इसी अवसर पर उपाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार भरत लाल पाटीदार गिरीशंकर पाटीदार ओमप्रकाश पाटीदार महेश डोडियार महावीर  मुकेश प्रजापत दीपक पाटीदार चेतन गवली नितेश गवली अटल बिहारी विष्णु जटिया शुभम पाटीदार नरेंद्र पचवरीया तथा मीडिया प्रभारी चेतन पाटीदार आदि उपस्थित हुए तथा श्री घनश्याम  पाटीदार मंत्री साहब द्वारा आभार व्यक्त किया गया

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news