INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, करमदी रोड़ पर सनसनीखेज वारदात

पति-पत्नी के बीच हो रहा था विवाद, इतने में पत्नी का प्रेमी वहां पहुंच गया, जिसके बाद खूनी संघर्ष में चली गई प्रेमी की जान, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, हुआ घायल

रतलाम : पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, करमदी रोड़ पर सनसनीखेज वारदात

रतलाम/इंडियामिक्स : रतलाम के माणकचौक थाना क्षेत्र के करमदी रोड स्थित आदिनाथ कालोनी में देर रात 2 बजे के आस पास एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के प्रेमी के बीच विवाद हो गया, जिसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों के बीच मारपीट हुई और पति ने चाकू मारकर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी । घटना में आरोपित पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस के अनुसार घायल 45 वर्षीय शैलेंद्रसिंह चौहान पुत्र रामसिंह चौहान निवासी आदिनाथ कालोनी की पत्नी तथा 30 वर्षीय जितेंद्र खत्री पुत्र राजेन्द्र खत्री (पंजाबी) निवासी इंद्रलोक नगर के बीच करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मकान शैलेन्द्र की पत्नी यागिनी के नाम है। पिछले रविवार उनके बीच बातचीत हुई थी कि रजिस्ट्री शैलेन्द्र के नाम कर दें। शनिवार व रविवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे जितेंद्र एक लाख रुपये लेकर शैलेन्द्र के घर गया था, वहां उनके बीच विवाद व हाथापाई हुई।

रतलाम : पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, करमदी रोड़ पर सनसनीखेज वारदात

थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि हाथापाई के दौरान आरोपित शैलेन्द्र ने जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी पीठ, पेट व गर्दन के पीछे चोट आई। चाकू से बुरी तरह वार करने पर चाकू जितेंद की गर्दन के पीछे फंस गया। वह चिल्लाते हुए कुछ दूर दौड़कर अपने चचेरे भाई सुशील खत्री के घर के पास पहुंचा। जितेंद्र को चाकू गर्दन में धंसी हालत में कार से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, चाकू लगने से आरोपित शैलेन्द्र भी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.