18.6 C
Ratlām

उज्जैन : माइंडवाश करके झूठे ख्वाब दिखाने वाली MLM कंपनी से पुलिस ने मांगी दस्तावेजों की जानकारी

पुलिस ने फटकार लगाते हुए कहा थाना क्षेत्र में नही चलेगी यह फर्जी दुकान जल्द खाली करो । नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में भी एक किसान पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम की थी लाखों की चंपत..

उज्जैन : माइंडवाश करके झूठे ख्वाब दिखाने वाली Mlm कंपनी से पुलिस ने मांगी दस्तावेजों की जानकारी

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ शहर में कल माय सिटी न्यूज़ की टीम ने अपनी सजगता से पुलिस प्रशासन को एक बड़ा गंभीर मामला संज्ञान में दिलाया गया। चिमनगंज थाना क्षेत्र में एमआर 5 मक्सी रोड स्थित खंडेलवाल नगर में एक MLM मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी कोरोना काल  में अपने परिवार को आर्थिक सहायता कराने के उद्देश्य स्कूल कॉलेज के बच्चे इस फर्जी मार्केटिंग कंपनी के चुंगल में कैसे फंसते हैं यह बताया गया ।

जिस पर आज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संबंधित मार्केटिंग कार्यालय पर जाकर दबिश दी व वहां संबंधित व्यक्तियों को थाने लाया गया व जानकारी मांगी जिसके बाद इन फर्जीयों के हाथ पैर फूल गए और  मौखिक ही अपने आप को लीगल साबित करते रहे जिस पर थाना पुलिस ने संबंधित एजेंटों से अपने मालिक को कल की तारीख में उपस्थित होने के साथ ही उनके द्वारा चलाई जा रही मार्केटिंग कंपनी के समस्त लीगल दस्तावेज भी मांगे है।

पुलिस ने इन एजेंटों को फटकार भी लगाई और साथ ही अपने टीम टप्पर उठाकर संबंधित थाना क्षेत्र से निकल जाने को कहा है। इससे पूर्व भी नानाखेड़ा थाना में हो चुकी है इनकी एफआईआर दर्ज।

चिमनगंज थाना पुलिस को जब इस मार्केटिंग कंपनी की जानकारी लगी तो पुलिस ने इसकी कुंडली खंगाल ली तो पता चला कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इस मार्केटिंग कंपनी के विरुद्ध एफ आर भी दर्ज हो चुकी है जिसमें इस मार्केटिंग कंपनी ने एक किसान परिवार को लखपति बनाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी की थी जिसका मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। तब उपरांत प्रशासन ने इसके महामृत्युंजय द्वार  इंदौर रोड  स्थित कार्यालय को सील कर ₹20000 का जुर्माना लगाते हुए वहां से भगाया  था। 

उल्लेखनीय है कि चिमनगंज थाना क्षेत्र में नव युवकों का माइंडवाश कर लग्जरी लाइफ दिखा कर धार्मिक नगरी में मासूम बच्चों को  इंटर्नेसिया मार्केटिंग कंपनी एक वेबसाइट के माध्यम से रेडीमेड गारमेंट  बेच मोटे कमीशन का लालच देते हुए नव युवकों को ठगने का काम रही है। इस वेबसाइट में कई शर्ते नियम कानून भी इन ठगों ने डाल रखे हैं जिसमें जुड़ने के बाद से ही नवयुवक इनके चंगुल में फस जाते हैं। जिसके माध्यम से यह उन नियमों को कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए उपयोग में लाते हैं। मगर धार्मिक नगरी उज्जैन में इनकी यह चालाकी नहीं चलेगी पुलिस इनकी पड़ताल कर जल्द ही इन्हें जेल भेजेगी।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news