इस बार रतलाम में लोग भाजपा से बहुत खफा से लग रहे हैं, खास तौर पर ग्रामीण अंचल में लोग भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो कर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं

इंडियामिक्स/रतलाम पिछले कुछ दिन पूर्व में हमने रतलाम ग्रामीण का हाल जानने की कोशिश की थी तब हम विधानसभा के मूंदडी गाव, बिरमावल, धराड, बिलपांक आदि गावो में गए थे. तब हमने जब ग्रामीणों से बात की थी तभी हमने कहा था की ग्रामीण विधायक से लोगो की नाराज़गी बहुत ज्यादा हैं और ये नाराज़गी भाजपा को बहुत भारी पड़ेगी भले ही भाजपा प्रत्याशी बदल दे मगर रतलाम ग्रामीण में इस बार उनकी चुनोतियां कम होने वाली नहीं है ।
बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल हुए
रतलाम ग्रामीण विधानसभा में मुन्दडी ब्लॉक में लालगुवाडी पंचायत में जनआक्रोश यात्रा की तैयारी को लेकर मण्डलम की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस की रीति नीतियों से प्रभावित होकर श्री बाबुलाल गुर्जर, विक्रम पटेल, सुन्दरलाल, राडडुल, मुकेश, प्रकाश डामर आदि के साथ लगभग 400 कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
सभी का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दुपट्रटा डालकर कांग्रेस का प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, राजेश दवे, दिनेश शर्मा, संजय चौधरी, कोमल धुर्वे, लक्ष्मी खराडी, रमेश भाभर, ब्रजेश चौधरी, दिलीप कुमावत, ब्लॉक कांग्रेस 3 दशरथ भाभर, अभिषेक शर्मा, मुल्कराज व्यास, डॉ. अभय ओहरी, प्रभारी मनोज पटेल, किशन सिंघाड, थाव भूरिया, प्रेम सिंह गामड़, भेरूलाल गामड़, ईश्वर भाभर, सुरेश पारगी, शान्तिलाल पारगी उपस्थित थे ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



