अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. फिलहाल, रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रैटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर बढ़त बनाए हुए हैं, अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप की बढ़त कायम है. ऐसे में जानिए अगर ट्रंप फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत पर क्या असर पड़ सकता है.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन तकरीबन खत्म होने वाला है. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रैट उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है. अगर ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति बनते हैं तो इसका भारत पर भी असर पड़ना तय है.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और US के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है. दिवाली के खास मौके पर ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया था. साथ ही अपनी सरकार आने पर दोनों देशों के बीच की साझेदारी को और आगे बढ़ाने का वादा किया है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान हिंदुओं ओर अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा की भी कड़ी निंदा की है. अब तक कई सारी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जो इस बात की तस्दीक करती हैं कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सैकड़ों हिंदुओं को जानलेवा हमलों का सामना करना पड़ा था.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



