
मेरठ में हुए एक दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड के बाद अब अलीगढ़ समेत कई इलाकों में ‘नीले ड्रम’ को लेकर डर का माहौल बन गया है. मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को काटकर ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट भर दिया था.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर तरह-तरह की रील्स और मीम्स बनाए जाने लगे. अब लोग इसे हंसी और डर, दोनों के प्रतीक के रूप में देखने लगे हैं. अलीगढ़ में स्थित रसलगंज मार्केट, जो कि नीले ड्रमों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रसिद्ध है.
वहां अब इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग नीले ड्रम को खरीदने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि समाज में इसे लेकर एक अलग तरह का खौफ पैदा हो गया है.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



