
सीकर,खंडेला/इंडियामिक्स बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ का खतरा राजस्थान के सीकर जिले तक गहरा गया है। अवैध रूप से बॉर्डर पार कर आए बांग्लादेशी यहां दस्तावेज तक बनवाकर रहने लगे हैं। खंडेला में गुरुवार को पुलिस ने 35 बांग्लादेशियों को पकड़ा तो ये सनसनीखेज खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी से हरकत में आई पुलिस गुरुवार को टांके के पास एक ईंट भट्टे पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस को देखते ही यहां काम कर रहे मजदूर अचानक जंगल की तरफ भाग खड़े हुए। इस पर पुलिस ने उन्हें पीछा कर दबोचा तो उनका बांग्लादेशी होना सामने आया। घटना की सूचना पर पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। इसी दौरान दूसरे भट्टे पर काम कर रहे करीब एक दर्जन बांग्लादेशी भागने में कामयाब भी हो गये।
एजेंट के जरिए आए, महीनों से कर रहे थे मजदूरी
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय व राज्य खुफिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने करीब दो घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि वे एजेंट के जरिए अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आए थे। कई महीनों से वे ईंट भट्टों पर मजदूरी कर रहे थे। कइयों ने तो भारतीय दस्तावेज भी बना लिए। खूफिया टीम की जांच में आरोपियों से फर्जी दस्तावेज मिलना भी सामने आया है।
पाकिस्तानियों, बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं की धरपकड़
केंद्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी, बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान की जा रही है। इसी के तहत खंडेला में भी गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ सामने आई है।
क्या कहना है इनका :
केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर थाना इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान 35 बांग्लादेशी महिला, पुरुषों व बच्चों को डिटेन किया गया है। उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इन्द्रप्रकाश, थानाधिकारी, खंडेला।