
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है । भारत सरकार ने आज एक बड़ा एलान कर दिया हैं की अब भारत आतंकवाद को बर्दास्त करने को तैयार नहीं किया जायेग. भारत पर अब कोई भी आतंकी हमला होता हैं तो उसे एक्ट ऑफ़ वार माना जायेगा और भारत उसे योद्ध ही मानेगा और उसके खिलाफ भारत हर मोर्चे पर प्रतिरोध करने के लिए तैयार रहेगा.

भारतीय सेना दे रही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना की ओर से शनिवार को कहा गया कि उसने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों एवं लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर अन्य इलाकों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर खतरे पैदा करने की पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में लेकर जा रहा है जो स्थिति को और तनावपूर्ण करने के ‘‘आक्रामक इरादे’’ का संकेत है. सेना ने आगे कहा कि वह अभियानगत रूप से पूरी तरह तत्पर हैं.
भारत के हमले में ये आतंकी मारे गए, आ गयी लिस्ट
भारतीय सेना ने 6-7 मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और Pok में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस अटैक में 9 टेररिस्ट लॉन्च पैड को टारगेट किया गया था, जिसमें 100 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि भारत सरकार ने की थी. इस सिलसिले में कई आतंकियों के नाम भी जारी कर दिए गए, जिनकी मौत हुई थी. इस लिस्ट में लश्कर का टॉप कमांडर अबु जिंदाल, मसूद अजहर का बहनोई मोहम्मद जमील समेत कई अन्य आतंकी शामिल है.
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए प्रमुख आतंकवादी
1. मुदस्सर खदियान उर्फ अबु जिंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)
अबु जिंदाल मुरिदके स्थित मरकज तैयबा का प्रमुख और लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी कमांडर था. पाकिस्तान की सरकार और सेना ने इसके अंतिम संस्कार में विशेष सम्मान दिया. पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुष्पांजलि अर्पित की और सरकारी स्कूल परिसर में जनाजा पढ़ाया गया. इससे यह क्लीयर होता है कि पाकिस्तान सरकार और लश्कर के बीच गहरे संबंध हैं.
2. हाफिज मोहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)
यह मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था और बहावलपुर स्थित मरकज ‘सुब्हान अल्लाह’ का प्रमुख था. वह जैश में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी संगठन के लिए फंडिंग जुटाता था.
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी (जैश-ए-मोहम्मद)
यूसुफ अजहर मसूद अजहर का दूसरा साला था, जो आतंकी संगठन जैश के हथियारों के ट्रेनिंग कैंप का काम संभालता था. वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था और वर्ष 1999 में हुए IC-814 विमान अपहरण कांड में भी वांछित था.
4. खालिद उर्फ अबु आकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)
यह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल रह चुका था और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाता था. उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर तक उपस्थित थे.
5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)
यह मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था, जो पीओके में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था. हसन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था.
Imam Umer Ahmed Ilyasi On India Pakistan New
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आज (शुक्रवार, 9 मई) जुमे की नमाज पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ ऐलान किया जाएगा.
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



