
सीहोर/इंडियामिक्स जिले के ग्राम बुगली वाली में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं। गांव में संदेह के आधार पर इन युवकों को पकड़ा गया। लेकिन कानून को एक तरफ रख, ग्रामीणों ने खुद सजा देने का निंदनीय फैसला किया,उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जबरन लड़कियों के कपड़े पहनाए गए,गोबर खिलाया गया और बाल काटकर बेइज्जत किया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो खुद ग्रामीणों ने शूट किया, और फिर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक-व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। पीड़ित युवकों के साथ इस घटना का असल कारण क्या था — यह अब तक सामने नहीं आ पाया है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान, अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
थाना दोराहा पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130 /2025 अंतर्गत धारा 296,115(2),118(1),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर पीड़ितों और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



