
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स रतलाम नगर निगम की जान सुनवाई में वार्ड नं 26 की महिलाओं के साथ क्षेत्रीय पार्षद उमा रामचंद्र डोई अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पहुंची । वार्ड में पीने के पानी की समस्या के साथ ही अन्य मांगों को लेकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की ।
पार्षद द्वारा जनसुनवाई में कई गयी मांगे
- नल कूप की बंद पड़ी मोटर को चालू करे जिस से आम जनता शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सके । नलों मे तो गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिस से आम जन बीमार हो रहे है, नलों से आने वाला पानी बहुत ही गंदा व बदबुदार आ रहा है जिसे पीने योग्य नही कहा जा सकता हैं
- वार्ड क्रमांक 26 में स्पीड ब्रेकर लगाने की अति आवश्यक है क्यों की वार्ड क्रमांक 26 में थावरिया बाजार, मेहता जी का वास में इसकी आवश्यकता है क्योंकि क्षेत्र में संत मीरा स्कूल होने से विधार्थीयो के साथ कोई दुर्घटना घटित होने की संभावना है । इससे थोड़ा आगे कबीर साहेब का जैन मन्दिर है उसी के सामने नवीन शिव हाई स्कूल है वहा भी ऐसी ही परिस्थिति है । जूनी कलाल सेरी मे राम देव मन्दिर है जँहा लोग पूजा करते हैं । क्षेत्र में रत्नेश्वर चौराहा है जिसके चारों ओर कोई स्पीड ब्रेकर नही है । पास ही सेठिया मेरिज गार्डन है जिसमे कार्यक्रमो के दौरान ट्रैफिक जाम भी आये दिन होता है । क्षेत्र में पैदल यात्रियों को चलने में भी परेशानी होती है इसलिए भी यहां गति अवरोधकों की जरूरत है ।
- धाभाई जी का वास, देशी शराबा की दुकान के बहार सड़क पर भी ब्रेकर की अनिवार्यता है
- वार्ड क्रमांक, 26 की लम्बी गली की सड़क निर्माण का कार्य समय पर पूरा नही होने की वजह से बनी हुई सड़क भी पूरी तरह से डेमेज हो गई उस सड़क को अति शीघ्र बनाने के लिए कार्यवाही की मांग की ।
जन सुनवाई मे वार्ड की महिलाओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया जन सुनवाई मे वार्ड क्रमांक 26 पार्षद उमा रामचंद्र डोई ( गुर्जर), बबिता पोसवाल, मंजु गुर्जर, लीला धाभाई, श्यामा पटेल मंजू डोई, राधा जादव, श्यामा जीजी आदि महिलाओं ने अपनी बात रखी ।
वार्ड पार्षद और महिलाएं महापौर, निगम अध्यक्ष से मिलने गयी पर दोनों ही आफिस में नही मिले । महिलाओं को जब पता चला कि निगम में विपक्ष के नेता शांति लाल जी वर्मा आफिस में बैठे हैं उनसे जाकर मिले और सभी महिलाओ ने अपनी अपनी समस्या बताई। शांतिलाल वर्मा ने उसी समय सभी अधिकारीयो को फोन कर बुलाया और वार्ड क्रमांक, 26 की पार्षद के वार्ड की समस्या से अवगत कराया और समस्या हल करने का बोला अधिकारीयो को तत्काल प्रभाव से कार्य करने का आदेश दिया ।