राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी पर कोरोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं सम्मानित होंगी, 23 जनवरी 2021 शाम 5:00 बजे तक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

रतलाम ( संवाददाता ) : आने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में बालिकाएं सम्मानित की जाएंगी। उक्त कार्यक्रम में वह बालिकाएं सम्मानित होंगी जिनके द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किया हो। इनमें 11 वर्ष से 19 वर्ष आयु की बालिकाओं को सुपर हीरो के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
यहाँ करे आवेदन:- जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाएं प्रमाणित दस्तावेज के साथ 23 जनवरी 2021 शाम 5:00 बजे तक अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग नवीन कलेक्ट्रेट के रूम नंबर 221 में अपना नाम एवं प्रतिवेदन मोबाइल नंबर के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है इसके बाद कोई नाम एवं प्रतिवेदन स्वीकार नहीं होगा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



