उल्लेखनीय है कि कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए जिले में सर्दी खाँसी बुखार के मरीजों की पहचान के लिए फीवर क्लिनिक बनाये गये हैं.

रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ फीवर क्लीनिक की ऑनलाइन प्रविष्टि की ऑनलाइन प्रविष्टि की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने सभी मरीजों की ऑनलाइन प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए उन्होंने एनएचएम कार्यालय मै कार्यरत सभी कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य के लिए कर्मचारियों के अनुरूप कार्य विभाजन किया
बैठक मैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने मैदानी क्षेत्र में किए गए सर्वे कार्य की विस्तार से जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 37770 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है इनमें से 71 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए जिसमें से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं सीईओ श्री केरकेट्टा ने कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शत प्रतिशत कार्यों की ऑनलाइन प्रविष्टि करे.
उल्लेखनीय है कि कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए सर्दी खाँसी बुखार के मरीजों की पहचान के लिए फीवर क्लिनिक बनाये गये हैं. ताकि समय पर मरीजों की पहचान कर उचित जाँच एवं उपचार की व्यवस्था की जा सके. बैठक में डीपीएम डॉक्टर अजहर अली डॉक्टर प्रमोद प्रजापति डॉक्टर गौरव बोरीवाल डाटा मैनेजर स्वेता बांगड़ी जिला एम एंड ई अधिकारी राकेश सिंह आरएमओ डॉ रवि दिवेकर तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



