INDIAMIX
Voice of Democracy

कांग्रेस की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में कोरोना से उपजे हालात पर चर्चा

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंगा गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, अंतरिम कोषाध्यक्ष पवन बंसल तथा सीडब्ल्यूसी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

कांग्रेस की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में कोरोना से उपजे हालात पर चर्चा
प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर देश में वर्तमान हालात पर चर्चा के साथ इस स्थिति को बेहतर करने को लेकर विचार किया गया। 

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंगा गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, अंतरिम कोषाध्यक्ष पवन बंसल तथा सीडब्ल्यूसी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीडब्ल्यूसी की बैठक में कोरोना महामारी और इस स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाले आवश्यक फैसलों पर चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर भी विचार किया गया कि किस प्रकार प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित करने पर भी विचार किया जा रहा है।

दूसरी ओर, राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं ने वर्तमान हालात में केंद्र सरकार के नजरिए को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्षी के किसी भी सुझाव पर विचार करने को तैयार नहीं है। हालांकि देर होने पर उन्हीं आइडियाज को बाद में जरूर लागू किया जा रहा है।

वहीं, सोनिया गांधी ने भी कोरोना महामारी को लेकर सरकार की रणनीति और निर्णयों की आलोचना की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी बात ना भी सुने तो भी हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जनता के हित में अपनी आवाज उठाते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.