INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : सुंदरवन में महिला की नृशंस हत्या के मामले का 24 घंटे में रतलाम पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने कर्जा उतारने के लिए लूट के इरादे से की थी हत्या

रतलाम : सुंदरवन में महिला की नृशंस हत्या के मामले का 24 घंटे में रतलाम पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
मृतका रामूबाई जोशी

रतलाम (IMN) : रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरवन कॉलोनी में घर में अकेली रहने वाली एक महिला की नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार हत्या लूट के इरादे से की गई थी।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया है।

एसपी गौरव तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका के समधी सुमंगल गार्डन निवासी सत्यनारायण जोशी ने गुरुवार रात को औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी समधन रामूबाई पति स्व.हरिशंकर जोशी उम्र 55 साल निवासी सुंदरवन कालोनी रतलाम अपने घर मे अकेली रहती थी। महिला की रात्री करीब 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी है।. सूचना पर थाना औधोगिक क्षेत्र रतलाम में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302,456 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

टीम का गठन

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि घटना स्थल व मृतिका के शरीर के अवलोकन से हत्या का उद्देश्य लूट करना प्रतीत हो रहा था, लेकिन महिला के पास कितने गहने, नगद राशि या अन्य संपत्ति थी,इसकी जानकारी कोई भी उपलब्ध नहीं कर पा रहा था, जिस कारण हत्या का सही कारण पता लगा पाने मे मुश्किल हो रही थी। एसपी गौरव तिवारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया।

टीम द्वारा सरगर्मी से आरोपी की तलाश करना प्रारंभ किया, इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति घायल अवस्था मे अस्पताल मे रात मे 1:30 बजे इलाज हेतु आया था, संदेहास्पद प्रतीत होने से उक्त व्यक्ति की तलाश प्रारंभ की गई । तलाश हेतु अस्पताल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा व साइबर सेल की सहायता से उक्त व्यक्ति की तलाश की गई । तलाश करने पर उक्त व्यक्ति अनिल पिता गोपीलाल पांडे उम्र 25 वर्ष निवासी नवचेतन कालोनी रतलाम को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई । अनिल से पूछताछ मे कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया एवं पुलिस को गुमगह करने का प्रयास किया गया। बाद आरोपी से साक्ष्य के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना
स्वीकार किया।

कर्जा उतारने के लिए लूट के इरादे से की हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि आरोपी पर कर्ज था, एवं आरोपी को बीसी के पैसे भरने थे | इस हेतु आरोेपी को पैसे कि आवश्यकता थी | जिस कारण आरोपी द्वारा गहने लूटने हेतु हत्या की योजना बनाई।

10 दिनों तक की रैकी


आरोपी द्वारा मृतिका के घर की करीब 10 दिनो तक रैकी की गई, मृतिका के घर आने जाने व शरीर पर पहने हुए गहनों का आंकलन किया, एवं मौका पाकर आरोपी बिती रात मृतिका के घर मे चाकू लेकर घुस गया व महिला पर चाकू से कई वार किए जिसे महिला कि मृत्यु हो गयी, घटना के बाद आरोेपी द्वारा मृतिका के शरीर पर पहने गहने निकल लिए, जिसमे चार चूड़ी, कान के झुमके थे। घटना घटित करने मे आरोेपी को भी चाकू से वार करते समय शरीर व हाथो मे चोट आई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ उपरांत आरोेपी की निशानदेही से आरोेपी के घर से :-
लूट किए गए महिला की चार चूड़ी, कान के झुमके घटना मे प्रयुक्त किया गया चाकू आरोपी के खून लगे हुए कपड़े बरामद किए गए है ।

गिरफ्तार आरोपी

अनिल पिता गोपीलाल पंडिया उम्र 25 वर्ष निवासी नवचेतन कालोनी रतलाम

खुलासे में इनकी रही भूमिका

उक्त अंधे कत्ल का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने मे सीएसपी, थाना प्रभारी औ0 क्षेत्र उतलाम निरीक्षक नीरज सास्वान, प्रभारी माणक चौँक निरीक्षक मो0 अय्युब खान, उनि जितेन्द्रसिंड कनेश, उनि प्रमोद राठौर, उनि आर. के. चौहान, सउनिकवलजितसिंड, प्र.आर0 मनमोहन शर्मा, प्र. आर. हितेन्द्रसिंह, गोपाल बारूपाल,शोभाराम शर्मा,हिम्मतसिंह,संदीप चौहान, दीपकसिंड, लोकेन्द्र सोनी, दिनेश धनगर, आर. पंकज बारिया, हेमराज, आर. संजय, विनोद सिंगार, विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.