37.1 C
Ratlām

दुनिया : शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग के साथ भारत से शांतिपूर्ण संबंध की जताई इच्छा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा

शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग के साथ भारत से शांतिपूर्ण संबंध की जताई इच्छा

इंडियामिक्स/इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग अलापते हुए भारत से शांतिपूर्ण संबंध की इच्छा जताते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। शरीफ ने मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच उद्देश्यपूर्ण संबंध की इच्छा जताई है।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने मोदी को लिखे पत्र में दोनों देशों के बीच सार्थक जुड़ाव पर जोर दिया है। शहबाज शरीफ का यह पत्र पीएम मोदी की ओर से बधाई देने वाले पत्र के जवाब में आया है। कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने अपने पत्र में शहबाज शरीफ को पत्र के जरिए अवगत कराया था कि भारत पाकिस्तान के साथ सकारात्मक संबंध चाहता है।

मालूम हो कि 11 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद ने इमरान खान को अविश्वास मत में सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके एक दिन बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था। इसके बाद पीएम मोदी ने एक ट्विटर पोस्ट में शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी।

पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि ‘पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को उनके चुनाव पर बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है ताकि हम विकास से जुड़ी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित कर सकें। इसके जवाब में शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है।

सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि शहबाज ने शनिवार को पीएम मोदी को लिखे जवाबी पत्र में कहा कि शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री मोदी। पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण व सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर समेत अन्य विवादों का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है। पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ते हुए काफी कुछ खोया है। आइए, हम अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करें।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news