
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने वैभव तनेजा इन दिनों खूब चर्चा में है. चर्चा उनके सैलरी पैकेज को लेकर हो रही है. सैलरी के मामले में उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला को भी पछाड़ दिया है. दरअसल टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति ने वैभव तनेजा को सबसे बड़ा सैलरी पैकेज दिया है.
सबसे बड़ी कमाई
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा को साल 2024 में कुल 139.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 1157 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है. सिर्फ 4 लाख डॉलर के बैस सैलरी वाले वैभव तनेजा से बीते साल अपनी सैलरी से सबके हैरान कर दिया. उनकी सैलरी का बड़ा हिस्सा टेस्ला के शेयर स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड के जरिये आया है.
वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में वैभव तनेजा ने सैलरी के मामले में गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां साल 2024 में सत्य नडेला ने 79.1 मिलियन डॉलर की कमाई की तो वहीं सुंदर पिचाई को सैलरी के तौर पर 10.73 मिलियन डॉलर मिले. दरअसल टेस्ला के शेयरों में तेजी की वजह से वैभव की कमाई बढ़ी है.
कौन हैं वैभव तनेजा?
एलन मस्क की कंपनी से इतना बड़ा पैकेज पाने वाले वैभव भारतीय हैं. साल 1999 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने साल 2000 में चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की. साल 2006 में वो पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने CPA की डिग्री हासिल की. साल 2017 में उन्होंने टेस्ला ज्वाइंन किया. वैभव तनेजा टेस्ला के सीएफओ के साथ-साथ टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं . भारत में टेस्ला के विस्तार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.