31.4 C
Ratlām

खण्डवा : हनुवंतिया जल महोत्सव में हादसा, 2 जनों की मृत्यु

प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में हादसा, आकाश से नीचे गिरे, 2 की मौत, डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से घायल पक्षी की तरह नीचे आ गिरे…हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा

खण्डवा : हनुवंतिया जल महोत्सव में हादसा, 2 जनों की मृत्यु
खण्डवा : हनुवंतिया जल महोत्सव में हादसा, 2 जनों की मृत्यु 3

खंडवा ज़िले के हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा घटीत हो गया। जिसमे दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। घटना में कम्पनी के ही राजस्थान का कर्मचारी और राजगढ़ ज़िले का पैराग्लाइडिंग पायलट शामिल हैं। कलेक्टर खंडवा द्वारा इस मामले में मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए गये हैं।

खण्डवा : हनुवंतिया जल महोत्सव में हादसा, 2 जनों की मृत्यु
खण्डवा : हनुवंतिया जल महोत्सव में हादसा, 2 जनों की मृत्यु 4

पर्यटन स्थल हनुवंतिया में आज शाम 5 बजे बाद मृतक पायलट बालचंद दागी निवासी राजगढ़ और उसका साथी गजपाल सिंह राजपूत निवासी राजस्थान पैराग्लाइडिंग कर रहे थे , इतने में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई पर उड़ान भर रहे पैराशूट से जोरदार आवाज आई एवं पाॕवर हैंग ग्लाइडर मशीन सहित जमीन पर आ गिरे,गिरने के बाद हादसे में दोनों की मौत होगई!

इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर पर विकसित हनुवंतिया में दरअसल अभी जल महोत्सव चल रहा है ,जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल हो रहे हैं, यहां पर पैराग्लाइडिंग के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक का समय तय है तथा 1:30 मिनट की उड़ान के 1600 रु. शुल्क निर्धारित है, अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई, मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, प्रथम दृष्टया हादसे की मुख्य वजह पैराग्लाइडिंग मशीन को बिना रुके लगातार चलाना, सामने आया है, दोनों मृतक कंपनी के कर्मचारी हैं तथा 5 बजे बाद जैसे ही पर्यटकों का समय समाप्त हुआ, दोनों ने पैराग्लाइडिंग का मन बनाया तथा हादसा हो गया,अच्छे भले बैठे-बिठाए को मौत हवा में ले गई!!

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news