19.9 C
Ratlām

हॉलीवुड की फिल्ममेकर श्वेता राय ने की CM चौहान से मुलाकात

मध्यप्रदेश के कटनी की बेटी, हॉलीवुड की फिल्ममेकर श्वेता राय ने आज CM चौहान से मुलाकात की, इस मौके पर CM ने कहा – मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए मिलेगा पूरा प्रोत्साहन, महिला सशक्तिकरण भी हो फिल्मों की थीम

हॉलीवुड की फिल्ममेकर श्वेता राय ने की Cm चौहान से मुलाकात
हॉलीवुड की फिल्ममेकर श्वेता राय ने की CM चौहान से मुलाकात 2

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में देश और विदेश के फिल्मकारों को सार्थक फिल्म निर्माण के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। फीचर फिल्म हो या वृत्तचित्र, इनकी थीम यदि महिला सशक्तिकरण या अन्य समाजोपयोगी विषय हैं तो उसके लिए राज्य सरकार पूरा प्रोत्साहन देगी। ऐसी फिल्मों को टैक्स से छूट संबंधी सुविधा भी प्रदान की जा सकती है।

मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात आज उनसे भेंट करने आई मध्यप्रदेश की बेटी और हॉलीवुड में फिल्म निर्माण से जुड़ी निदेशक और लेखिका श्वेता राय से चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर सुश्री श्वेता के पिता प्रो. सुरेंद्र कुमार राय, माता अनिता राय और पूर्व मंत्री संजय पाठक उपस्थित थे। श्वेता राय कटनी जिले के केमोर की मूल निवासी हैं ।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि फिल्मों में महिला पात्रों के सशक्तिकरण को प्रमुखता दी जाती रही है। वर्तमान में भी हमारे समाज में महिलाओं ने अपने सक्षम नेतृत्व और कार्य-क्षमता का परिचय देते हुए उपलब्धियाँ हासिल की हैं। हाल ही में कोरोना काल में मध्यप्रदेश में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों ने फेस मास्क और सैनिटाइजर निर्माण का कार्य करके बड़ी जनसंख्या को कोरोना के संक्रमण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। ऐसे विषयों को फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का आधार बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री चौहान को राय ने बताया कि उन्होंने विश्व की 10 प्रमुख महिलाओं को केंद्र में रखकर एक फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें भारत की कोविड से बचाव की वैक्सीन में सहयोगी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन और प्रथम पायलट स्वाति रावल शामिल हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने श्वेता के इस प्रयास की सराहना की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला को प्रदेश में फिल्म निर्माण और फिल्मकारों को आवश्यक सहयोग के लिए अधिकृत कर दायित्व सौंपा गया है। श्वेता के फिल्म निर्माण के प्रोजेक्ट के संबंध में भी प्राप्त प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news