INDIAMIX
Voice of Democracy

भोपाल : पत्थरबाजो को लेकर कानूनी खाका तैयार, बजट सत्र में हो सकता है पेश

पिछले कुछ वर्षो से विरोध का एक नया तरीका प्रचलन आया है पत्थरबाजी, इसी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अब सख्त रुख अपना रही है, ला रही है नया कानून

भोपाल : पत्थरबाजो को लेकर कानूनी खाका तैयार, बजट सत्र में हो सकता है पेश

भोपाल IMN : हाल ही में इंदौर और उज्जैन में हुई पत्थरबाजी को लेकर राज्य सरकार लगातार सख्त रुख अपना कर अपनी नियत जाता चुकी है . इसी कड़ी में अब राज्य सरकार उत्तरप्रदेश और कर्णाटक की तरह इसे लेकर कानून बनाने की तयारी कर रही है .

इस नए क़ानूनी मसौदे के तहत यही कोई व्यक्ति सम्पति को नुक्सान पहुचाने का दोषी पाया जाता है और मुआवजा देने में आना कानी करता है तो इस नए कानून के तहत उसकी संपत्ति नीलम कर उससे पीड़ित को मुआवजा देने का प्रावधान है .

इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है गृहमंत्री की स्वीकृति के बाद सचिवालय भेज दिया है . अब इसे मुख्यमंत्री की सहमती के बाद विधानसभा में पेश कर दिया जायेगा . सम्भावना है की इसे बजट सत्र में ही पास करवा लिया जाये .

Leave A Reply

Your email address will not be published.