17.3 C
Ratlām

मध्यप्रदेश : सीधी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी

घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई है. बारह से ज्यादा लोग खुद पानी से बाहर निकल आए हैं.

मध्यप्रदेश : सीधी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी

सीधी IMN : मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई है. ये हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ है. बाणसागर परियोजना की ये नहर है, जिसमें बस गिरी है. नहर से सात लोगों के शव निकाले गए हैं. जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है. फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.

बारह से ज्यादा लोग खुद पानी से बाहर निकल आए

बता दें कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है. घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई है. बारह से ज्यादा लोग खुद पानी से बाहर निकल आए हैं. हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारी से पूरी जानकारी ली और बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के आदेश दिए हैं, ताकि नहर में पानी कम हो जाए और राहत का काम तेजी से हो सके.

बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल

बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. नहर में पानी ज्यादा है, इसलिए पूरी बस उसमें समा गई है. हादसे के बाद आस पास के गांववालों आए और उन्होंने कई लोगों को नहर से निकाला.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news