21 C
Ratlām

देवास : नगर परिषद के कर्मचारी ने नगर परिषद कार्यालय में जहर खाया, कन्नौद थाना क्षेत्र का मामला

विचलित होकर कर्मचारी अब्बास खा पिता रुस्तम खा अपने घर जाकर घर से जहर लेकर आया और नगर पालिका परिषद परिसर में जहर पीने की कोशिश की। आसपास खड़े लोगों ने तत्काल उसके हाथ से जहर की शीशी छुडा ली

देवास : नगर परिषद के कर्मचारी ने नगर परिषद कार्यालय में जहर खाया, कन्नौद थाना क्षेत्र का मामला
फोटो : patrika.com

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ कन्नौद नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के दबाव के चलते जहरखुरानी का कदम उठाया गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी चार-पांच दिन काम के दबाव से परेशान था .

आज दोपहर 12:00 बजे मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल जोशी द्वारा नगर परिषद कार्यालय कन्नौद सभी कमरों के निरीक्षण के दौरान कमरे में कचरा एवं कमरा अव्यवस्थित पाया गया। सीएमओ ने अपने कर्मचारियों से कमरों को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित करने के लिए कहा गया।

इस दौरान टैक्स डिपार्टमेंट में बैठे चार पांच कर्मचारियों को भी उनके कमरे की सफाई के लिए फटकार लगाई तथा सफाई रखने को कहा। इससे विचलित होकर कर्मचारी अब्बास खा पिता रुस्तम खा अपने घर जाकर घर से जहर लेकर आया और नगर पालिका परिषद परिसर में जहर पीने की कोशिश की। आसपास खड़े लोगों ने तत्काल उसके हाथ से जहर की शीशी छुडा ली किंतु 1-2 गोली उसके पेट में चली गई नगर पंचायत अधिकारी ने तत्परता सेअपने वाहन से स्थानीय शासकीय चिकित्सालय भेजा जहां पर इलाज चल रहा है

बताया जाता है कि अब्बास ने जैसे जहर की शीशी घर से लेकर आया तो घर के लोग भी उसके पीछे पीछे चले आए बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से अब्बास मानसिक रूप से परेशान था और उस परेशानी से घर पर भी किसी से ठीक बात नहीं कर रहा है परेशानी क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है जैसे ही अब्बास के स्थिति में सुधार आएगा तब संपूर्ण जानकारी लग पाएगी।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news