19.9 C
Ratlām

देवास : खातेगांव को मिलेगी खेल स्टेडियम की सौगात – कन्नोद विधायक

खातेगांव को मिलेगी खेल स्टेडियम की सौगात, शीघ्र होगा करोडों की लागत के खेल स्टेडियम का भूमिपूजन – खातेगांव-कन्नौद विधायक आशीष शर्मा

देवास : खातेगांव को मिलेगी खेल स्टेडियम की सौगात - कन्नोद विधायक

देवास इंडियामिक्स न्यूज़ खातेगांव-कन्नौद विधायक आशीष शर्मा ने आज इंडियामिक्स न्यूज़ के प्रतिनिधि महेंद्र एस जाट से चर्चा में बताया कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश पुनः विकास और उन्नति के मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है

इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार के दौरान रुकी हुई विकास योजनाओं को फिर से मूर्तरूप दिया जा रहा है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि बचे हुए सारे प्रोजेक्ट शिघ्र ही पूरे किए जाए और इसी तारतम्य में खातेगांव नगर को करोड़ो की लागत के सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम की सौगात शीघ्र ही मिलने वाली है। जिससे इस क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिलेगा और खातेगांव की खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु स्टेडियम में आउटडोर गेम्स क्रिकेट फूटबाल आदि खेलों के लिए शानदार व्यवस्थाएं रहेंगी।

ये स्टेडियम पूर्व विदेशमंत्री रही स्व. सुषमा स्वराज दीदी की भी इच्छा थी । वो चाहती थी कि खातेगांव में एक सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम हो। ताकि यहा के युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने और निखारने में कठिनाई न हो, और वो अपने शहर और देश का नाम रोशन कर सके । अब प्रशासन द्वारा खेल स्टेडियम हेतु जगह का चयन एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, शीघ्र ही टेंडर जारी होंगे।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news