ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ ने किसानों की वर्तमान समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकार से मांग की है कि समस्त किसानों का लंबित दो लाख तक की कर्ज माफी की जाए
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ भारतीय किसान संघ तहसील हाटपिपलिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर किसानों ने तहसील कार्यालय हाटपिपलिया में तहसीलदार महोदय को माननीय कलेक्टर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ ने किसानों की वर्तमान समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकार से मांग की है कि समस्त किसानों का लंबित दो लाख तक की कर्ज माफी की जाए, पिछली फसलों सोयाबीन मक्का और प्याज की भावांतर राशि शीघ्र डाली जाए। वर्तमान में अतिवृष्टि और अफलन एवं वायरस से खराब सोयाबीन की फसल का शत-प्रतिशत बीमा मिले एवं मुआवजा तुरंत दिया जाए। प्याज निर्यात पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।
ज्ञापन का वाचन हुकमचंद पटेल तहसील अध्यक्ष ने किया इस बीच भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला कार्यालय मंत्री केदारमल पाटीदार ,तहसील मंत्री हरीश मंडलोई, तहसील उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, भेरुलाल पाटीदार ,राम पाटीदार नारायण जी, कमल पटेल, महेश पाटीदार देवगढ़ एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित थे।