कालीसिंध नदी उफान पर कार सहित पांच लोग बहे, प्रशासन को इस दौर में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर बचाव की सामग्री की व्यवस्था करनी चाहिए ।

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़. कमलापुर सोनकच्छ मार्ग पर स्थित केलोद गांव के पास कालीसिंध नदी उफान पर है, इसके डेरीया नाला है, जो कि आगे जाकर नदी में मिलता है।इसे पार करते वक्त ड्राइवर की लापरवाही से मारुति वैन में सवार पांच लोग कार सहित बह गए कार में सवार सभी लोग कमलापुर गांव के बताए जा रहे हैं।
इस घटनाक्रम में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा बहती हुई कार को बचाने के लिए नदी में कूदकर सभी की जान बचाने का प्रयास किया इसमें कार सवार एक बच्चे ने कूदकर अपनी जान बचा ली, बाकी लोगों में एक महिला सहित गया चार लोग लापता है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



