विदेशी चीज़ों का बहिष्कार करने के संकल्प के साथ और स्वदेशी अपनाने का आह्वान कर स्वदेशी जागरण मंच जिला इकाई देवास ने अभियान चलाया

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ स्वदेशी जागरण मंच जिला इकाई देवास के तत्वाधान में 9 अगस्त 1942 के महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन के तर्ज पर अब अंग्रेजी वस्तु भारतवासी छोड़ों एवं स्वदेशी अपनाओं के लिए क्रमिक रूप से एक अभियान चल रहा है। उसी कड़ी में एबी रोड़ स्थित मण्डुक पुष्कर पर विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के उद्देश्य से जन जागरण एवं प्रदर्शन हेतु नारेबाजी की गई।
मंच के सदस्यों ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय एवं परिस्थिति को देखते हुए जन सामान्य तक स्वेदशी वस्तुओं को अपनाना तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के आग्रह करना था। कार्यक्रम कोविड 19 के नियमों के पालन करते हुए सांकेतिक रूप से रखा गया।
भीड़ भाड़ एवं बड़ी संख्या में लोगों को सम्मिलित नही किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार के रूप में मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य देवकरण शर्मा, जिला महिला प्रमुख साधना राठौड़ थे। इस अवसर पर मंच के नगर संयोजक कमलेश्वर मालवीय, सदस्य अजय मालवीय, भामसं विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष एवं स्वदेश जागरण मंच जिला इकाई सदस्य ज्ञानसिंह ठाकुर, जिला महामंत्री रामभानसिंह, राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका कुमारी चेतना राठौड़, ललीता राठौर आदि उपस्थित रहे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



