5 अगस्त को भंडारिया तहसील सतवास के फरियादी कैलाश कोरकू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार के साथ अपने ससुराल तुमड़ीखेड़ा राखी का त्यौहार मनाने गया था।
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ कांटाफोड़ पुलिस द्वारा 4 अगस्त 2020 से अपने घर से गायब 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए 3 बच्चों के पिता दिनेश को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के नयापुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए कांटाफोड़ थाना प्रभारी जेराम चौहान ने बताया कि 5 अगस्त को भंडारिया तहसील सतवास के फरियादी कैलाश कोरकू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार के साथ अपने ससुराल तुमड़ीखेड़ा राखी का त्यौहार मनाने गया था। 4 अगस्त को उसकी 17 वर्ष 11 माह की नाबालिग बेटी भुजरिया देखने गाँव मे गयी हुई थी, जो वापस नही लौटी। उसी के गांव के दिनेश पिता जयलाल पर संदेह जताते हुए पिता ने बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण की बात कही।
कांटाफोड़ पुलिस टीम ने एसपी शिवदयाल, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बागली एस एल सिसोदिया के निर्देशन में मामले को विवेचना में लेकर सघन जांच-पड़ताल कर, साइबर सेल की मदद से आरोपी दिनेश को को नयापुरा तहसील नसरुल्लागंज जिला सीहोर से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जांच टीम में थाना प्रभारी जेराम चौहान, एएसआई पीएस गौर, एएसआई एसएस मीणा, आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक कविता वर्मा सम्मिलित थे।