देवास : राहजनी के आरोपी धराए, मेस्ट्रो और मोबाइल जब्त

A+A-
Reset

फरियादी बबलू पिता मोहन कल्याणे उम्र 20 साल नि . सिल्वर पार्क के पीछे मल्हार कालोनी देवास ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी

देवास : राहजनी के आरोपी धराए, मेस्ट्रो और मोबाइल जब्त

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ गत 31 अगस्त को फरियादी बबलू पिता मोहन कल्याणे उम्र 20 साल नि . सिल्वर पार्क के पीछे मल्हार कालोनी देवास ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने दोस्त दिनेश गोड के साथ लेबर कालोनी हनुमान मंदिर के पास बालगढ देवास से अपने घर सिल्वर पार्क के पीछे मल्हार देवास जा रहा था ।

उसी समय वह वहाँ बनी पानी की टंकी के पास पेशाब करने गया उसी समय उसे मोबाईल न . 9111715575 पर फोन आया, फोन पर बात करने लगा तभी दो लडके उसे दिखे जिसमें से एक ने मोबाईल सेमसंग A10S माडल जिसका IMEI NO 354483110081362 छीनकर और गाडी क्रमांक MP.09.SW.5451 मेस्ट्रो जिसका कलर व्हाईट व लाल कलर के पटटे हैं, लेकर भाग गया। फरियादी ने आरोपियों की पहचान करते हुए उसका नाम कुलदीप पिता मांगीलाल सोनी नि . हाउसिंग बार्ड कालोनी बालगढ देवास बताया जो मेरे पास का ही रहने वाला है ।

जो सफेद रंग की फुलदार शर्ट पेंट नीले कलर की पेंट पहने था।फरियादी व उसके दोस्त ने उनका पीछा करने की कोशिश की जो नही मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 526/2020 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पतारसी हेतु टीम गठित की गई । उक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी कुलदीप पिता मांगीलाल सोनी नि . हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालगढ देवास को घेराबन्दी कर पकडा गया तथा उसके कब्जे से वाहन क्रमांक MP.09.sW.5451 मेस्ट्रो उसके घर हाउसिंग बार्ड कालोनी बालगढ देवास से जब्त की गई मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर उसके दोस्त कालू उर्फ रोहित पिता रामचन्द्र राव निवासी गणेशपुरी बालगढ रोड के पास होना बताया।

आरोपी कालू उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर सैमसंग का मोबाइल जब्त किया गया । उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र अनिल शर्मा , सउनि डी.के. त्यागी , आरक्षक 130 महेन्द्र सिंह , आरक्षक 609 अर्जुन सिंह , आरक्षक 781 रवि सिंह , सैनिक 61 तेजसिंह मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा।

Rating
5/5

ये खबरे भी देखे

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00