25 C
Ratlām

देवास : चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

देवास जिले की नेमावर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया

देवास : चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले की खातेगांव तहसील के नेमावर नगर के बस स्टैंड पर शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी विवेक ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि नेमावर बस स्टैंड स्थित उसकी मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चुरा लिया है।

घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले को लेकर मुखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध नरेन्द्र पिता जगन्नाथ भुसारिया और नितेश उर्फ नेता पिता मदनलाल देवड़ा निवासी लवरास को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालते हुए चोरी का सामान जिसमें 8 मोबाइल, 4 डीओ परफ्यूम, 4 इयरफोन, 5 मोबाईल बैटरी, 1 चश्मा बरामद कर लिया है. आरोपियों ने एलईडी मॉनिटर और सीपीयू तोड़कर दावठा गांव के पास एक नाले में फेंक दिए थे, उनके कलपुर्जे भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news