31.4 C
Ratlām

GUNA : Interview देकर लौट रहे युवक को चलती ट्रेन से दिया धक्का

उज्जैन से नौकरी के लिए इंटरव्यू दे कर लौट रहे थे दो भाई, गेट पर खड़े भाई को यात्रियों ने रुठियाई स्टेशन के आउटर पर दिया धक्का 

Guna : Interview देकर लौट रहे युवक को चलती ट्रेन से दिया धक्का
AI द्वारा निर्मित प्रतीकात्मक चित्र

गुना: नौकरी का इंटरव्यू देकर उज्जैन से ट्रेन से लौट रहे दो युवकों में से एक को कुछ यात्रियों ने धक्का दे दिया। जिसके कारण  युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के कारण  युवक का पूरा सिर, मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया।

बताया जा रहा है कि मुंगावली थानांतर्गत ग्राम शाहपुरा निवासी दो भाई इंद्रपाल यादव एवं सोनू यादव उज्जैन में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए थे। इंटरव्यू देने के नागदा ट्रेन से वापस उज्जैन से मुंगावली लौट रहे थे। इस दौरान भीड़ होने के कारण इंद्रपाल को बैठने के लिए जगह मिल गई जबकि सोनू को गेट के पास खड़ा होना पड़ा। रासे में रुठियाई रेलवे स्टेशन के आउटर के पास ट्रेन में सवार कुछ युवकों ने चलती ट्रेन से सोनू यादव को धक्का दे दिया। जब इस घटना की जानकारी भाई इंद्रपाल को हुई तो उसने चैन खींचकर ट्रेन रोकी ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news