INDIAMIX
Voice of Democracy

मंदसौर : चोरी का हाईप्रोफाइल मामला, MP में केबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा की बहन के घर चोरों ने बोला धावा!

मल्हारगढ से विधायक व कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा की बहन के घर लाखों की चोरी, थाने से महज आधा किलोमीटर दूर की घटना, हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस जांच में जुटी

मंदसौर : चोरी का हाईप्रोफाइल मामला, MP में केबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा की बहन के घर चोरों ने बोला धावा!

मंदसौर / इंडियामिक्स न्यूज़ : चोरों के आतंक से आमजन तो फ़ज़ीहत में है ही अब इससे मंत्री के सगे रिश्तेदार भी अछूते नहीं है। चोर किस घर में कब जायँगे यह तो वही बता सकते हैं मगर चोरी के बाद जब यह पता लगे की जिस घर में चोरी की वारदात हुई है वह किसी VIP का हो तो ? यही वाक्या आज घटा है जब मध्यप्रदेश में कैबिनेट (वित्त) मंत्री देवड़ा की बहन के गरोठ स्थित मकान में चोरों ने धावा बोला।


श्री देवड़ा की बहन के घर (मंदसौर के गरोठ में) बदमाशों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे डाला। परिवार के सदस्य मंदसौर गए हुए थे, इस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। मंत्री के भाँजे ने थाने में सूचना दी और चोरी की गई सामग्री का ब्यौरा लिखाया। पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले में अब जांच में जुटी है। मंत्री देवड़ा के भाँजे रुपेश पिता नथमल सोनगरा गरोठ की निलेश्वरी कॉलोनी में रहते हैं, यह क्षेत्र थाने से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर है। सोनगरा परिवार शनिवार को जिला मुख्यालय पर एक आयोजन में गए थे, इस दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दे डाला।

वित्त मंत्री के भाँजें ने पुलिस को बताया कि करीब 3 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपए नगदी चोरी हुई है । जेवरात में सोने की चूड़ियां, हार, पेंडल, मंगलसूत्र व चांदी के सेट, पायजेब चोरी गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मौका-मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर पुलिस ने पाया कि घर में सामान अस्तव्यस्त है और परिजनों की ओर से बताई सूची अनुसार रिपोर्ट दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.