हाथरस की बिटिया मनीषा के साथ दुष्कर्म व अमानवीयता की घटना से देशभर में आक्रोश फूट पड़ा है । हाथरस में हुई घटना को लेकर हिन्दु युवा जनजाति संगठन ने राष्ट्रपति के नाम थांदला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
झाबुआ / इंडियामिक्स न्यूज़ थांदला : हाथरस की बिटिया मनीषा के साथ दुष्कर्म व अमानवीयता की घटना से देशभर में आक्रोश फूट पड़ा है । हाथरस में हुई घटना को लेकर हिन्दु युवा जनजाति संगठन ने राष्ट्रपति के नाम थांदला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में बताया कि जिला हाथरस गांव बुलगढी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों 14 सितंबर को घटित हुई घटना में 4 आरोपियों द्वारा मनीषा के साथ सामूहिक बलात्कार कर रीड की हड्डी तोड़ दी गई और दुपट्टे से गला घोट दिया।
सम्भवत बयान न दे सके इसलिये दरिदों द्वारा पिडिता की जीभ भी काट दी गई। घटना के बाद रेप पिडिता मनीषा को दिल्ली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । लेकिन पीड़ित बहन ने 14 दिन बाद दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हिन्दु युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग की गई ।की दोषियों को फासी दी जाये। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है। वही मनीषा के शव को उत्तरप्रेदश पुलिस द्वारा रात की 3 बजे जलाया गया । इस बात ने आक्रोश की ज्वाला में घी डालनें का काम किया।
हिंदू युवा जनजाति संगठन थांदला एंव मेघनगर के अकलेश रावत, कैलाश निनामा,राहुल कटारा,अकु गणावा,रूपसिंग कटारा,दिवान निनामा,सुनिल डामोर,राहुल खपेड,अरविंद निनामा,विकास भुरिया, विजय डामोर,जोनू निनामा, एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।