गांव की महिलाओं ने अच्छी बारिश के लिये मंदिर पर भोजन बनाकर भगवान इन्द्र की पूजा की । पिछले कई दिनों से बारिश नही होने कारण क्षेत्र में किसानों की फसलें सुखने की कगार पर आ गई है।
झाबुआ / इंडियामिक्स न्यूज़ खच्चरटोडी :- रुठे हुए इन्द्रदेव को मनाने के लिये मेघनगर से महज 3 किमी दुर स्थित नया गांव जागीर में ग्रामीणअचंल कि महिलाओं ने उज्जैयनी की । गांव की महिलाओं ने अच्छी बारिश के लिये मंदिर पर भोजन बनाकर भगवान इन्द्र की पूजा की । पिछले कई दिनों से बारिश नही होने कारण क्षेत्र में किसानों की फसलें सुखने की कगार पर आ गई है। अधीक्षक भू – अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 302.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 377.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जो की पिछले वर्ष की तुलना में कम है।
झाबुआ जिले की कृषि बरसात पर निर्भर होने से भगवान इन्द्रदेव की गांव-गांव में पूजा-अर्चना व प्रार्थना करने की परम्परा कई वर्षो से चली आ रही है। बारिश अच्छी हो ताकि खेतों में अन्न तथा पीने को पानी हो सके। इसके लिए झाबुआ के ग्रामीण किसान इन्द्रदेव की पूजा-अर्चना व मनोकामना करते है। गांव के लोगों का विश्वास है कि गांव बाहर रसोई की रस्म करने के बाद वर्षा के देव भगवान इन्द्र देव प्रसन्न होकर बरसात करते हैं। झाबुआ ग्रामीण अंचल में आस्था के चलते बारिश में देर होने पर भी ग्रामीण इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए गांव बाहर रसोई करते हैं।