17.3 C
Ratlām

भोपाल : M.P. बोर्ड की दसवीं व बारहवीं और P.E.T. व D.P.S.E. परीक्षा टाइम टेबल-2021 घोषित

परीक्षाएँ प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच सम्पन्न होंगी, दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक और बारहवीं की परीक्षा 1 मई से 18 मई तक

भोपाल : M.p. बोर्ड की दसवीं व बारहवीं और P.e.t. व D.p.s.e. परीक्षा टाइम टेबल-2021 घोषित

भोपाल (IMMN), माध्यमिक शिक्षा मण्डल(MPBSE) ने वर्ष 2021 के दसवीं, बारहवीं, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और डी.पी.एस.ई. की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक और बारहवीं की परीक्षा 1 मई से 18 मई तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा(PET) (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डी.पी.एस.ई. (Diploma in Pre-Primary Education) परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) 30 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएगी। ये सभी परीक्षाएँ प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच सम्पन्न होंगी।

भोपाल : M.p. बोर्ड की दसवीं व बारहवीं और P.e.t. व D.p.s.e. परीक्षा टाइम टेबल-2021 घोषित

परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, किंतु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80% अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे।

भोपाल : M.p. बोर्ड की दसवीं व बारहवीं और P.e.t. व D.p.s.e. परीक्षा टाइम टेबल-2021 घोषित
भोपाल : M.P. बोर्ड की दसवीं व बारहवीं और P.E.T. व D.P.S.E. परीक्षा टाइम टेबल-2021 घोषित 4

नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार ही संपन्न होंगी। परीक्षा का कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news