30.9 C
Ratlām

सीधी : सीएम शिवराज को मच्छर ने काटा, उपयंत्री निलंबित

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने काटा तो रेस्ट हाउस के प्रभारी को किया निलंबित, पानी की टँकी भी हुई ओभर फ्लो, आम लोगो के बारे में भी ऐसे ही सोचिए सीएम साहब

सीधी : सीएम शिवराज को मच्छर ने काटा, उपयंत्री निलंबित
सीधी : सीएम शिवराज को मच्छर ने काटा, उपयंत्री निलंबित 2

IMN : सीधी बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात भर सो नहीं पाए पहले तो मच्छरों ने सीएम की नींद खराब की और फिर पानी की टंकी ने जिसके चलते रेस्ट हाउस के प्रभारी सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के वीआईपी गेस्ट हाउस में सोने पहुंचे तो मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया रात तकरीबन 2:30 बजे मच्छर मारने की दवा सीएम के कमरे तक पहुंचाई गई और उसका छिड़काव हुआ कब जाकर 3:30 बजे सीएम को थोड़ी नींद लगी और 4:00 बजे एक बार फिर सीएम की नींद में पानी की टंकी ने खलल डाल दी क्योंकि पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई और पानी तेजी से नीचे गिरने लगा जिसकी आवाज एक बार फिर सीएम की नींद में खलल बन गई खुद सीएम ने उठकर 4:00 बजे मोटर बंद करवाई लापरवाही सामने आने के बाद गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है पूरा मामला बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात का है

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news