INDIAMIX
Voice of Democracy

उज्जैन : प्रॉपर्टी ब्रोकर की आत्महत्या मामले में 17 घंटे बाद भी नहीं हो पाया पीएम, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अड़े परिजन

लड़की पर ब्लैकमेल करने का आरोप, लड़की के भाई, भाजपा नेता उसके भाई और एएसआई पर धमकाने का आरोप

उज्जैन : प्रॉपर्टी ब्रोकर की आत्महत्या मामले में 17 घंटे बाद भी नहीं हो पाया पीएम, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अड़े परिजन

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ शहर के 24 साल के प्रॉपर्टी ब्रोकर हेमंत माली की आत्महत्या मामले में 17 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उसके परिजन हेमंत को धमकाने वाले नानाखेड़ा थाने के एएसआई, लड़की के भाई और लड़की की गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक वे लाश नहीं लेंगे। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाइश दी कि जांच में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया था।


बडऩगर बायपास ब्रिज के नीचे रविवार को प्रॉपर्टी ब्रोकर हेमंत माली निवासी शांतिनगर का शव बरामद हुआ था। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद करके पीएम के जिला चिकित्सालय में पहुंचा दिया था। मामले में सोमवार को एसआई तरूण कुरील और परिजन पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने और शव लेने से इनकार कर दिया। हेमंत के भाई हीरालाल और सिंदेश माली का कहना है कि हेमंत का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह हेमंत से लाखों रुपए वसूल चुकी थी। प्रेम प्रसंग का जब उसके भाजपा नेता भाई को पता चला तो उसने एक एएसआई के माध्यम से हेमंत को एक कैफे में बुलाया और धमकाया। इससे डरकर उसने जहर खा लिया।

लड़की से परेशान हो गया, दोस्त को वाट्सएप मैसेज किया

हेमंत के भाइयों ने बताया कि जहर खाने से पहले उसने दोस्त शाहरुख और गौरव को वाट्सएप मैसेज किया था। उसमें लड़की का नाम लिखते हुए कहा, उस लड़की ने मेरे साथ बहुत गलत किया, मुझे पैसे से लूटती गई और मैंने यह तुमसे छिपाया पर अब सब पता चल गया है मुझे और मेरा माइंड आउट आफ कंट्रोल हो गया है। मेरे न रहने के बाद मेरे लिए इतना करना कि सबको बताना ताकि किसी और लड़के की लाइफ खराब न हो और उन लड़कियों को भी पता चल जाए कि अपने मतलब के लिए किसी लड़के का इस्तेमाल नहीं कर पाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.