21 C
Ratlām

रतलाम के शेरानीपुरा में 56 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव

शहर में बीते 24 घंटे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। दोनों मरीज अलग अलग क्षेत्रों से पाये जाने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। महिला के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद महिला के परिवार को कोरेंटिन किया जा रहा है।

रतलाम के शेरानीपुरा में 56 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव

रतलाम 28 मई इंडियामिक्स न्यूज़ शेरानीपुरा निवासी 56 वर्षीय महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। जो महिला क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित है डायलिसिस पर हैं। मेडिकल कॉलेज रतलाम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार महिला की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरानीपुरा निवासी 56 वर्षीय महिला जो क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित है । महिला जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए आई थी ,जहां महिला को डायलिसिस के पूर्व सांस में तकलीफ बताई गई थी। संदेह होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा महिला की कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग करवाई गई ।

वही महिला का सावधानी के साथ डायलिसिस करवाया गया एवं सैंपल भेजा गया। जिसके बाद जीएमसी रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई। वर्तमान में मरीज की हालत में सुधार है, महिला रोगी को मेडिकल कॉलेज रतलाम के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

महिला के परिवार के लोगों को कोरेंटिन किया जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जावेगी । साथ ही साथ किडनी मरीज होने के कारण डायलिसिस की व्यवस्था भी यथासंभव पूर्ण सावधानी के साथ की जाएगी । मुंबई से रतलाम आई महिला की मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई थी। बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में मृतिका कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद रात्रि में ही टाटा नगर क्षेत्र कंटेंटमेंट बना दिया गया। वही आज एक ओर महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने रतलाम जिले कोरोना सक्रमित मरीजों की सख्या 33 हो चुकी है। जिनमे से 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news