INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : साँवरिया जी जा रहे 4 युवको का एक्सीडेंट, एक की मौके पर मौत

इंदौर के है चारो युवक, रात 12 बजे के लगभग रतलाम के घटला ब्रिज के यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर पहुँची 108 ने पहुँचाया जिला अस्पताल

रतलाम : साँवरिया जी जा रहे 4 युवको का एक्सीडेंट, एक की मौके पर मौत

रतलाम (IMMN) : देर रात जिला चिकित्सालय में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जिसमे चार दोस्त इंदौर से मण्डफिया, राजस्थान श्री साँवरिया सेठ मंदिर दर्शन करने जा रहे थे मगर रास्ते में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे वे हादसे का शिकार हो गए। घायलों में से एक ने जानकारी देते हुए बताया की गाड़ी 80 के लगभग चल रही थी ,बात चीत करने में गाड़ी कब अंसतुलित हो गयी पता नहीं पड़ा और चार पहिया वेगनआर वाहन थाना स्टेशन रोड़ के अंतर्गत घटला ब्रिज के यहाँ डिवाइडर से जा टकराया।


प्रारम्भ में मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दो बत्ती थाना से 108 एम्बुलेंस रवाना हुई तथा एम्बुलेन्स के पायलट नारायन सिंह व अरविंद यादव तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाए। जिनमे एक संदीप पिता राजू परिहार(22) निवासी खंडवा नाका,इंदौर की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन निर्मित पिता रामराव(30) निवासी खंडवानाक,रानीबाग इंदौर, रोहित पिता विश्राम चौहान(28) निवासी सदर बाजार,इंदौर व करण पिता प्रकाश जादव(24) निवासी इंदौर घायल हुए है। पुलिस ने मामले को जानकारी में ले कर प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.